ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्वाति हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अनशन का चौथा दिन, अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, सलाईन चढ़ाना शुरू

*मांग मानने या जान जाने तक अनशन जारी रहेगा- अनशनकारी*

*बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों के रेपिस्ट-हत्यारे को बचाने की साजिश निंदनीय- बंदना सिंह*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

स्वाति हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, बतही देवी रेप- हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर एसपी के समक्ष 27 मार्च से जारी भाकपा माले के अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी. पेट, छाति, सिर दर्द, कमजोरी एवं ब्लडप्रेशर फलक्चुएशन की शिकायत पर चिकित्सक ने सदर अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी जिसका विरोध उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने किया. फलतः चिकित्सक सरकारी बस स्टैंड स्थित अनशन स्थल पर ही स्वाति की मां फूलन देवी, बतही देवी के अनशनकारी पुत्र श्याम कुमार को सलाईन चढ़ाना शुरू किया. गंगा प्रसाद पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, मो० सकुर, रीता देवी, रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा की स्थिति भी खराब है. बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित हैं.
मौके पर अनशनकारियों ने मांग माने या जान जाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की.
मौके पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि कारबाई की मांग को लेकर ईमानदार कहलाने वाले एसपी विनय तिवारी के समक्ष चार दिन से अनशन जारी है लेकिन आज तक अनशनकारियों या माले प्रतिनिधियों से वार्ता तक करने की जहमत एसपी द्वारा नहीं उठाया जाना निंदनीय है. बेटी बचाओ की नारा देने वाली भाजपा सरकार में मांं- बेटी की अस्मत लूटने, हत्या कर देने के दोषियों को बचाने की साजिश की जा रही है. भाकपा माले न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेगी.

Related posts

आर्म्स एक्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

11 सूत्री मांगो के समर्थन में पंच-सरपंच संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया

ETV News 24

समस्तीपुर बन रहा ‘क्राइम कैपिटल’, हत्या-लूट एवं गोलीकांड की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही :- प्रो. उमेश कुमार

ETV News 24

Leave a Comment