ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

कोचस का ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला सह कंस वध शुरू

कोचस रोहतास से अजय कुमार/Etvnews24

कोचस का ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला सह कंस वध शुरू। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने
“पूतना बध लीला ” का मंचन किया।जिसे देखने सुनने के लिए आम लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें दर्शाया गया कि राक्षसी पुतना कन्हैया श्री कृष्ण को दूध पिलाने के बहाने उन्हें उठाती है व आकाश में लेकर उड़ जाती है। कन्हैया स्तनपान करते करते उसके प्राण ले ले लेते हैं।यह सूचना जब गोकुल वासियों व नंद यशोदा को लगती है तो हाहाकार मच जाती है। यह कारनामा करने के लिए मथुरा के राजा कंस द्वारा भगवान श्री कृष्ण की हत्या के उद्देश्य से राक्षसी पूतना को यह कार्य सौंपा था। लेकिन कन्हैया को सकुशल पाकर सारे नंद ग्रामवासी सहित बाबा नंद, माता यशोदा खुशी मनाते हैं। ,इस मौके पर नगर वासियों में उत्साह देखा जाता है । जिसमें न पं अध्यक्ष प्रतिनिधि मलिक पासवान, रमेश सिंह, रतन लाल , प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश आदि थे।

Related posts

सड़क पर तेज गति से भाग रहे हिरणों के झुंड ने बाइक सवार को रौंदा

ETV News 24

पंच सरपंच संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए किरण देव यादव

ETV News 24

जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment