ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चमथा इंडेन ने ग्राहक दिवस पर किया असहायों के बीच कंबल का वितरण

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां एक ओर जहां संपूर्ण क्षेत्र शीतलहर एवं भीषण ठंड से गुजर रहा है, जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब एवं असहाय लोगों को हो रही है, वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस समस्या की घड़ी में मानवीय संवेदना को जागृत कर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में लगे हैं, इसी कड़ी में विद्यापतिनगर से सटे चमथा इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक गणेश प्रसाद सिंह ने ग्राहक दिवस के अवसर पर 50 लाभुकों के बीच कम्बल एवं तिलकुट का वितरण किया। शीतलहर एवं ठंड से जूझ रहे लोगों को कम्बल मिलने से उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गैस एजेंसी के संचालक गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में रुचि लेता हूं तथा गरीब एवं असहाय लोगों को समय समय पर मदद करता रहा हूं। आज ग्राहक दिवस पर 50 ग्राहकों के बीच कंबल एवं ठंड से बचाव के अन्य साधन वितरित किए गए, आगे भी इस प्रकार का प्रयास जारी रहेगा। मौके पर मुखिया मुकेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राहकों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता एवं गैस एजेंसी से जुड़े कर्मी मौजूद थे।

Related posts

पवन सिंह की पत्नी लेंगी तलाक दायर की परिवाद पत्र

ETV News 24

हत्यारोपी को जेल

ETV News 24

आपसी जमीन रंजिश विवाद में ठीकेदार को मारकर किया घायल

ETV News 24

Leave a Comment