ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जहरीलि शराब जनसंहार के दोषी को शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करो – उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर जिला कमिटी के वैनर तले राज्य सरकार की व्यवस्था का पुतला दहन मालगोदाम चौक पर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉमरेड उमेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार शराब माफियाओं को पकरने और धरले से शराब बिक्री पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल रही है। बिहार के सभी चौक चौराहों पर शराब की बिक्री की जा रही है। लोग जहरीलि शराब पी कर मर रहे हैं। शराब बिक्री पर रोक लगाने वाली एजेन्सी शराब माफियाओं को संरक्षण देने की काम कर रही है। असंवेदनशील बिहार सरकार कह रही है कि हम मृतक परिवार के आश्रितों को कोई मुआवजा नहीं देगें। वक्ताओं ने बिहार सरकार से इस कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया कि जहरीली शराब से मारे गये पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने, जहरीली शराब जनसंहार के दोषी शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने, घटना का उच्च स्तरीय जांच कर प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने, हरेक प्रखंड मुख्यालय पर नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना करने की मांग किया। पुतला दहन का नेतृत्व का• अमित कुमार, महेश कुमार, राजकुमार चौधरी, अनिल चौधरी, जयंत कुमार, किशोर यादव, रविन्द्र सिंह उमेश कुमार,आदि ने किया।

Related posts

जय हिंद यूथ फाउंडेशन कि ओर से सामूहिक बैठक सम्पन्न

ETV News 24

समस्तीपुर रेलवे स्टैंड पर मारपीट, पार्किंग इंचार्ज समेत दो जख्मी

ETV News 24

समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने मेडिकल नीट परीक्षा 2022 में समस्तीपुर जिला में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों से जाकर मुलाकात करके उनको सम्मानित किया

ETV News 24

Leave a Comment