ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मेहनत और कठिन लगन से सुचिता ने दरोगा बन साबित किया कामयाबी सिर्फ मेहनत से ही मिल सकती हैँ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन नगर पंचायत के शीतलपट्टी की बेटी सुचिता कुमारी की चर्चा चारों ओर है ।२५ वर्षीय सुचिता दारोग़ा बन गई है। माता मीना देवी व पिता योगेन्द्र यादव की इकलौती संतान ने दरोगा बन ये साबित किया की कोई भी मंजिल इंसान के साहस लगन मेहनत से ही हासिल किया जा सकता हैँ आज सुचिता ने समझ के लिए एक प्रेरणा के रूप मे ये कामयाबी होंगी आज क्षेत्र के लोगो मे हर्ष वयाप्त हैँ और सबका सर फर्क से ऊंचा कर दिया।
मध्यम वर्गीय किसान परिवार की बेटी के उपलब्धि पर पुरे गॉव में हर्ष का माहौल है। वर्ष 2017 में स्थानीय केएसआर कालेज से बोटनी में स्नातक पूरा करते ही सुचिता एक्साइज कान्स्टेबल के पद पर चयनित हुई थी!
और अब दारोग़ा बन कर सीतामढ़ी में प्रशिक्षण पा रही है!

Related posts

एसडीओ मनोज कुमार ने कहा गांव को स्वच्छ रखें रोग मुक्त रहें

ETV News 24

काराकाट पुलिस ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार , बाइक जब्त

ETV News 24

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, 134 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment