ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला ने मनाया बाल दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूरा भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मना रहा है वही आज समस्तीपुर जिला का इकलौता स्थाई बुक बैंक जो विभूतिपुर प्रखंड के नरहन गांव में स्थित है हालांकि पूरे जिला सहित बिहार में आपका बुक बैंक नाम से विख्यात है जो निरंतर 2 अक्टूबर 2020 से लगातार निःशुल्क जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क बुक देती आ रही है और साथ ही निःशुल्क पाठशाला का संचालन कर रही है उसी पाठशाला के बच्चो के बीच बाल दिवस मनाया | बच्चो में मिठाई , कॉपी , कलम , पेंसिल बांट कर शिक्षा के लिए बेहतर संदेश पेश किया है , मौके पर टीम के सदस्य और पेंटिंग के शिक्षक गुलशन सर , धीरज सर , राजू सर ने संबोधित करते हुए बच्चों को बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और पढ़ाई की जरूरत क्यों है जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए , इंशानियत क्या है , देश कैसे बढ़ेगा इन सभी बातों से बच्चों को अवगत करवाया टीम के संस्थापक पांडव कुमार राय ने जानकारी दिया की टीम कोर मेंबर के आर्थिक सहयोग से चलता है आगे भी ऐसे ही निःशुल्क पाठशाला केंद्र खोलने की तैयारी में जुड़े हुए है पूरे विभूतिपुर में 20 से जायदा निःशुल्क पाठशाला खोलने की योजना टीम की है | वहीं टीम ने सभी युवा और अभिभावक से सहयोग करने की अपील की है |

Related posts

शेखपुरा जिले के जाने-माने संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीता द्वितीय पुरस्कार

ETV News 24

बीआरसी पर धरना प्रदर्शन

ETV News 24

सरकारी शिक्षा एवं स्पीड ट्राई करके अपराधी को सजा दिलाने की प्रशासन से मांग किया

ETV News 24

Leave a Comment