ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

333 पशु चोकर का दाम आकाश छूआ , किसानों में आक्रोश विक्रेता मनमानी रेट से बेच रहे वजन कम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के पशु चोकर विक्रेता की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि 333 चोकर का दाम जो पूर्व में ₹950 थे वर्तमान समय में 1050 रुपए लिए जा रहे हैं इससे किसानों में काफी आक्रोश पनप रहा है। बालापुर के पशुपालक किसान दिनेश ठाकुर, अजना के कामेश्वर महतो, रामपुरा गांव के राजाराम महतो फुलहाड़ा के भोला ठाकुर भूषण झा सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि स्थानीय चोकड़ विक्रेताओं द्वारा 37 किलो के बैग में 35 किलो किसानों को मिल रहे हैं प्रतिमाह विक्रेताओं द्वारा पशु चोकर के दाम में बढ़ोतरी से किसान त्रस्त है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कीमत आकाश छू रही है कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है। इधर विक्रेता कल्याणपुर चौक वेद गुप्ता पप्पू साह का कहना है कि कीमत में बढ़ोतरी थोक विक्रेताओं के द्वारा की जा रही है ठोक विक्रेता का कहना है कि मील में ही दाम अधिक बढ़ाया गया है। किसानों ने बताया कि भूसा ₹1000 कुंचा चोकर 1050, क्रांति सुधा गाना 1400 प्रति बैग 50 केजी खरीदना पड़ रहा है। कैसे हम लोग मवेशी का लेंगे। जिला के काला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए अधिक कीमत पर अंकुश लगवाने की गुहार किसानों ने लगाई है।

Related posts

विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की पहल से खुशी

ETV News 24

डालमियानगर आवासीय परिसर में विद्युत कनेक्शन शुरू

ETV News 24

दिल्ली पब्लिक स्कूल का फीता काटकर प्रमुख ने उद्घाटन किया

ETV News 24

Leave a Comment