ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

पराली को लेकर करहल क्षेत्र में हुई मुनादी / हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन किया रवाना

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
मैनपुरी

जनपद में धान की पराली ना जलाने को लेकर प्रशासन गंभीर दिखा है अधिकारी से लेकर लेखपाल कानूनगो राजस्व टीमें ग्राम प्रधान आदि गांव गांव धान की पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं जनपद के घिरोर कुरावली किशनी वेवर कुसमरा भोगांव आदि कस्वो के ग्रामों मे अधिकारी एवं प्रधान गांवों मे गोष्ठियाॅ कर पराली जलाने पर होने वाले नुकसान को अवगत करा रहे हैं तो वही दूसरी ओर लाउडस्पीकर से पराली न जलाने का कड़ा संदेश दिया जा रहा है
शुक्रवार को कृषि विभाग मैनपुरी की ओर से उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह व तहसीलदार अभय राज पांडेय ने संयुक्त रूप से करहल तहसील मुख्यालय से जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों मे रवाना किया है टीम ने करहल के तखरऊ नवाटेडा अन्डनी अल्लीपुर मनोना बरनाहल असरोही सहन घुसूपर आदि सैकडो ग्रामों में परानी ना जलाने को लेकर अलख जगाई है

कृषि विभाग करहल की कर्मचारियों में शिवराम सिंह विपिन कुमार आदेश कुमार रविंद्र गुप्ता किशन प्रताप सिंह यादव आदि ने ग्रामीणों को जागरूक कर पराली से होने वाले नुकसान के जानकारी प्रपत्र वितरित किए है
उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह ने कहा है कि खेत खलियान एवं खाली स्थान पर धान की पराली जलाने को प्रतिबंधित है कोई भी किसान एवं काश्तकार धान की पराली न जलाए सेटेलाइट द्वारा निगरानी रखी जा रही है पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा है कि खेत में गड्ढा कर धान की पराली को कृत्रिम खाद बनाकर खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं
उप जिला तहसीलदार अभय राज पांडे ने कहा है कि करहल तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीमों को निगरानी हेतु लगाया गया है पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर किसानों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है

Related posts

सीएचसी कसमंडा का हुआ निरीक्षण व्यवस्थाएं अव्वल अजय सिंह के साथ पवन कुमार सिंह

ETV News 24

दबंगों ने विधवा महिला के घर पर किया कब्जा खा रही है दर-दर की ठोकरें

ETV News 24

बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य का नामांकन एक बजे

ETV News 24

Leave a Comment