ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आमरण अनशन के चौथे दिन आक्रोशित शिक्षकों ने निकाला डीईओ,पूर्वी चम्पारण का शव यात्रा

*जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अबतक नही की कोई ठोस पहल और शिक्षकों से अबतक सूधी तक नही ले सके है।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मोतिहारी:नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वर्षों से बकाया अंतर वेतन(एरियर) भुगतान सहित अन्य सभी 28 सूत्री मांगो को लेकर अबतक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोई ठोस पहल नही की गई है।
आमरण अनशन के चौथे दिन भी अनशनकारी शिक्षकों का सेहत लगातार बिगड़ते जा रहा है।
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,पू.च के संयोजक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि जबतक डीईओ हमारे आमरण अनशन स्थल पर आकर हमसे सकारात्मक वार्ता नही करते तथा नवप्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर भुगतान शुरू नही करते तबतक हम आंदोलन से वापस नही होंगे और लगातार इससे भी बड़ा एवं उग्र आंदोलन जारी रहेगा।
श्री यादव ने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज है और हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे है फिर यह भ्रष्ट डीईओ वार्ता कर समस्या के समाधान की ओर पहल न कर हम आंदोलनकारी शिक्षकों पर ही दोषारोपण कर रहा है।इस भ्रष्ट डीईओ को हम चम्पारण के शिक्षक ऐसा सबक सिखाएँगे जिसे वह आजीवन याद रखेगा।
आक्रोशित शिक्षकों ने डीईओ संजय कुमार के हिटलरशाह रवैया को देखकर चरखा पार्क से लेकर डीईओ कार्यालय तक शव यात्रा निकाला।
शव यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर,श्रीनिवास प्रसाद,अरूण कुमार ठाकुर एवं विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है,आगे इससे भी बड़ी लड़ाई है।आगे हम इससे भी उग्र आंदोलन करते रहेंगे जबतक कि हमारे समस्याओं को लेकर डीईओ धरना-सह-आमरण अनशन स्थल पर आकर सकारात्मक वार्ता नही करते।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विवेक भूषण,अभिषेक कुमार,राजू कुमार,कमलाकांत सिंह,अरबिन्द कुमार यादव,सरोज रजक,दुर्गा पासवान,धर्मेन्द्र कुमार सिंह हुस्ने आरा,कुमारी चिंतामणि गुप्ता,नीतू कुमारी,पूनम कुमारी,रीता देवी,मो.हाफिज,जयप्रकाश नारायण प्रसाद,जकी अहमद,वसील अहमद,मो.शोएब,किशोरी यादव सहित हजारो शिक्षक सामिल हुए।

Related posts

समस्तीपुर में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन गोलीकांड में बनाई गई एसआईटी

ETV News 24

छठपर्व को व्यवस्थित कराने में प्रशासन उदासीन -सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर होकर गुजरने वाली सड़क निर्माण कार्य मे बहुत अनियमितता बरती गई हैं

ETV News 24

Leave a Comment