ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाकपा-माले का सरायरंजन प्रखंड का छठा सम्मेलन संपन्न, राजकुमार पासवान दूसरी बार चुने गए सचिव

*भाकपा-माले का छठा सरायरंजन प्रखंड सम्मेलन जिला स्थायी समिति सदस्य अमित कुमार राय के पर्यवेक्षण में संपन्न*

*बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार थे मौजूद*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भाकपा-माले का छठा प्रखंड सम्मेलन सरायरंजन पंचायत में गुरूवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव सह जिला स्थायी समिति सदस्य अमित कुमार राय व मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार मौजूद थे।
प्रखंड सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार ने किया। माले प्रखंड सचिव ने प्रतिनिधियों के समक्ष कामकाज का रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विगत सम्मेलन से अब तक की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इसके बाद भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य अमित कुमार राय के पर्यवेक्षण में कुल 15 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें कमेटी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजकुमार पासवान को दूसरी बार प्रखंड सचिव चुना। 15 सदस्यीय प्रखंड कमिटी में राजकुमार पासवान,रामकिशोर राय, नंदू महतो, जीवछ सदा, योगेन्द्र राउत, अनिरुद्ध कापर, रामचंद्र दास, रामकृपाल राम,दसई पासवान,रंजीत कुमार, मनोज कुमार, चिंता देवी, वीणा देवी, रिंकू देवी, तारा देवी शामिल हैं।
सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव सह जिला स्थायी समिति सदस्य अमित कुमार राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने और वैकल्पिक सरकार बनाने में भाकपा माले की अहम भूमिका रही है।
संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि आज देश भाजपा और आरएसएस के बुलडोजर की चपेट में है, इसलिए आज पूरे देश में भाजपा हटाओ- देश बचाओ अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

Related posts

35 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

कटिहार/जिले में आस्था के नाम पर टूट रही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां,

ETV News 24

पैक्स अध्यक्ष व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

Leave a Comment