ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सिंघिया में राशि निकासी के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने व प्रभार नहीं देने पर पूर्व वार्ड सदस्य व सचिव से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : जिले के सिंघिया प्रखंड के कुंडल दो पंचायत के वार्ड संख्या 01, 0 3, 04, 06, 07, 08, 09 व 11 के पूर्व वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत राशि निकासी के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने व नये वार्ड सदस्य को अभिलेखों का प्रभार नहीं देने के आलोक में बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने स्पष्टीकरण मांगा है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सभी वार्डों के क्रियान्वयन समिति के अध्यक्षों व सचिवों को तकनीकी सहायक के द्वारा बार – बार मौखिक रूप से योजना के तहत किए गये कार्य पूर्ण करने व अंकेक्षण प्रतिवेदन सहित पूर्व के सभी अभिलेख जमा करने को कहा गया। उसके बावजूद भी वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा ना तो कार्य करवाया गया और ना ही अभिलेख ही जमा किया गया। इसके आलोक में बीडीओ ने उक्त सभी पूर्व के वार्ड सदस्यों व सचिवों को अंतिम रूप से पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। बीडीओ ने बताया जो वार्ड सदस्य पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर उक्त योजना के तहत कार्य पूर्ण करके सभी अभिलेख संधारण करते हुए, एमबी व अन्य दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सरकारी राशि का गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की जाएगी। मालूम हो कि इसी तरह की मामले अन्य पंचायतों में भी है। इससे पूर्व निरपुरभरड़िया पंचायत के कई पूर्व के वार्ड सदस्यों व सचिवों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related posts

एक महीने में रोहतास पुलिस ने 453 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ETV News 24

गौतम बुद्ध व दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई में दीक्षांत समारोह

ETV News 24

शेखोपुरसराय केतारी की मिठास शेखपुरा जिले के लोगो को नहीं मिल सकेगा

ETV News 24

Leave a Comment