ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूर्व विधान पार्षद और वंचित समाज के सर्व प्रिय नेता दिवंगत रविंद्र कुमार तांती का 66 वां जयंती मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-अध्यक्षता जगदीश चौपाल ने की एवं मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सूरज कुमार दास ने किया.
विदित हो कि श्रद्धेय रविंद्र कुमार तांती जी को आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने विधान पारिषद बनाकर उन्हें समाज का नेता बनाया ।1997 में जब लालू जी की सरकार पर संकट आई तो रविंद्र कुमार तांती जी ने अपना विधान परिषद का सीट बिहार के प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी के लिए त्याग दिया . हमेशा समाज के समाज के लिए लड़ते रहे और 2020 के चुनाव से पहले समाज के अधिकार के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए लालू जी से मिलने रांची पहुंचे जहां कोरोना संक्रमित हो गए और उनकी मौत हो गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के सिंघेश्वर विधानसभा के मा.विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि वह वंचितो के हक के लिए आजीवन लड़ते रहे।
उद्घाटनकर्ता समस्तीपुर विधानसभा के मा.विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा रविंद्र कुमार तांती जी वीर योद्धा थे .उन्होंने समाज को जागरूक किया राजनीतिक चेतना जगाया ।
मंच को डॉ राजीव कुमार पान ,डा.रामबाबू चौपाल जिला परिषद हेमलता कुमारी पूर्व प्रमुख सुरेंद्र दास मुखिया रामबाबू तांती ,विजय कुमार पान, प्रमोद कुमार दास, युवा राजद जिला सचिव अखिलेश कुमार ,आनंद कुमार आईसा के जिला सेक्रेटरी सुनील कुमार, ललन कुमार दास, पत्रकार राजकुमार दास ने मंच को संबोधित किया ।
मौके पर रघुनाथ दास , मुकेश भास्कर ,मिथिलेश दास ,राम नरेश दास राम प्रो.अरविंद कुमार नारायण दास, रामदास ,कैलाश दास ,भोला दास , मुरारी मुकुंद ,अखिलेश आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के निदेशक इश्तियाक अनवर एवं प्रबंधक मो0 राशिद हुए आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवॉर्ड 2022 से सम्मानित, मिली बधाई

ETV News 24

शेखपुरा विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से हसीबुर्रह्मान की है मजबूत दावेदारी,चुनाव होगा दिलचस्प

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व के पूर्व गंगा घाटों का

ETV News 24

Leave a Comment