ETV News 24
खगड़ियाबिहार

मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए किरण देव यादव

खगड़िया बिहार

*बधाई देने वालों का लगा तांता , राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया साधुवाद*

*मिशन सुरक्षा परिषद के उद्देश्य सम्मान सुरक्षा अधिकार के सवाल को लेकर संघर्ष तेज करेंगे – किरण देव यादव, प्रदेश अध्यक्ष*

*खगड़िया* मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर समाजसेवी आंदोलनकारी क्रांतिकारी साथी किरण देव यादव को चुना गया।
मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर ने राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी चंद्रहास यादव के अनुमोदन पर किरण देव यादव को मिशन के बीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चयन कर पत्र निर्गत किया है।
उक्त चयन पत्र समाजसेवी किरण देव यादव के कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी लगनशीलता जुझारूपन सामाजिक जन सरोकार से जुड़े सवालों को लेकर अनवरत संघर्षरत रहने व क्रांतिकारी आंदोलन करने के मद्देनजर चयन किया गया है।
मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ के मजबूती विस्तार एवं परिषद के उद्देश्य, अधिकार एवं सुरक्षा सम्मान की लड़ाई को तेज करेंगे एवं भगवान बुद्ध के संदेश अहिंसा शांति करुणा त्याग एवं डॉ अंबेडकर के संविधान एवं शिक्षित संगठित संघर्ष करने जैसी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कि दी गई चुनौतीपूर्ण जिम्मेवारी को बखूबी निर्वहन करने का सदैव तत्पर रहूंगा। श्री यादव ने मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर एवं राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी चंद्रहास यादव को साधुवाद दिया।
समाजसेवी किरण देव यादव के मिशन सुरक्षा परिषद के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चयन होने पर मिशन सुरक्षा परिषद से जुड़े सैकड़ों अंबेडकरवादी ललिता देवी, रामानंद, विपिन, सकलदेव, दिलराज कुशवाहा, अमरजीत कुशवाहा, राम सकल, अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव, धर्मेंद्र सहनी, सुनील सहनी, उपेंद्र सहनी, मीरा राम, गुड्डू कुमार, गुरुप्रसाद, उमेश ठाकुर, मधुबाला, कालेश्वर ठाकुर, गुड्डू ठाकुर एवं सरपंच रंजू कुमारी, श्रवण शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिनेश शाह, भगलू महतो, अर्जुन शाह, रुदल पासवान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

Related posts

बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पांच दुकानों को किया सील

ETV News 24

पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे दलसिंहसराय गुमटी नंबर 32 पर आरओबी का शिलान्यास

ETV News 24

करगहर में एक भी दुकानदार नही निकला कोरोना पोजिटिव, बैंककर्मी व अन्य व्यक्ति कोरोना पोजिटिव

ETV News 24

Leave a Comment