ETV News 24
कटिहारबिहार

बलरामपुर प्रखण्ड में अवैध मिट्टी वॊ बालू खनन जारी, प्रशासन बेपरवाह

बलरामपुर /कटिहार:-बलरामपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी वॊ बालू खनन आज भी जारी है, यहां खेतिहर जमीन हो या सुधानि नदी किनारे सरकारी जमीन हो खुलेआम अवैध खनन हो रहा है,
ना खनन करने वालों को कोई डर है, ना JCB चालकों को,
ईन लोगों की प्रशासन से मिली भगत है या कमिशन का खेल कुछ पता नहीं चलता, लगता है सब जगह मैनेज है,

तस्वीर में देख रहे हैं शरीफ नगर पंचायत के चीलहापाडा सुधानि नदी किनारे 6 से सात फीट गड्ढा कर के खोदा जा रहा है,
ये कुछ प्राइवेट जमीन है तो कुछ बिहार सरकार का लेकिन किसी अधिकारी को कुछ पता ही नहीं,,
हालांकि यहां तीन से चार महीने से गड्ढा किया जा रहा है,

और ये से मिट्टी बंगाल में खुलेआम बेचा जा रहा है,

जगन्नाथ दास एवं स्थानीय लोगों की माने तो कई बार पुलिस की गाड़ी आती है लेकिन सिर्फ देख कर चली जाती है,

आपको बता दें कि अवैध मिट्टी खनन बलरामपुर थाना क्षेत्र के शरीफनगर, सीहांगांव, शाहपुर, आदि पंचायतों में बहुत ज्यादा चलता है,
ईन पंचायत के दर्ज़नों बीघा खेतिहर जमीन अब तक जलाशय में तब्दील हो गया है, जो भविष्य में खेती करने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है,,
उक्त पंचायत में ईंट भट्टा का तादाद भी अधिक है, और यहां से बंगाल मिट्टी वॊ बालू बेचने वाले बिचौलिया सक्रिय हैं ।

Related posts

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा ब्लॉक के समीप देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया

ETV News 24

विजय सिंन्हा ,सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने पर जगह-जगह जश्न का माहौल

ETV News 24

वर – वधू को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ETV News 24

Leave a Comment