ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में किया कमाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जितवारपुर निजामत समस्तीपुर के भूतपूर्व मुखिया स्व० देव नारायण राय जी के पोती एवं श्री उमाकांत राय और सावित्री देवी जी के पुत्री स्वेता कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनी है, स्वेता को 500 में 469 नम्बर मिला है।स्वेता से बातचीत में उन्होंने बताया की ,माता सावित्री देवी एक गृहणी हैं,पिता किसान हैं l स्वेता श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर , समस्तीपुर की छात्रा हैं l बड़ा भाई प्रिंस कुमार जो की 2022 में हुए 12वी बोर्ड की परीक्षा में 346 नंबर लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया और छोटा भाई हिमांशु निजी स्कूल आर आर इंटरनेशनल में कक्षा 4 का छात्र हैं , लगातार कोबिड 19 के कारण स्कूल और कोचिंग बंद होने के कारण घर से सेल्फ स्टडी कर 469 अंक लाकर समस्तीपुर जिले का नाम रौशन की हैं!पिता खेती किसानी करते हैं,आज देश की किसानों की क्या स्थिति हैं बताने की जरूरत नहीं, इस कोविड काल में। घर में स्मार्ट फोन नही होने के कारण ऑनलाइन क्लास करना एक मध्यम परिवार के बच्चे के लिए काफी मुश्किल था, उस स्थिति में पिता उमाकांत राय ने एक स्मार्ट फोन दिलाकर दोनो बच्चो को पढ़ने के ववस्था किए! स्वेता अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़े भाई, व स्कूल शिक्षक और अपने कोचिंग संकल्प क्लासेज के संस्थापक के जी० यादव सर को देती हैं, जिन्होंने कोविड काल जैसे विषम परिस्थितियों में स्वेता का साथ दिया!

Related posts

बागमती का जलस्तर बढ़ा लोगों में हलचल

ETV News 24

1 जून से अंचल- प्रखण्ड पर माले शुरू करेगी अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन

ETV News 24

जातिय जनगणना असंवैधानिक एवं समाज में भेद पैदा करने वाला:डॉ शंभू

ETV News 24

Leave a Comment