ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आइसा एवं माले की संयुक्त बैठक में लिए गए कई निर्णय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार रोमा भारती को विजयी बनाने को माले का जनसंपर्क अभियान जारी*

*तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के बेदखली के खिलाफ आंदोलन को माले सक्रिय समर्थन करेगी- उमेश*

शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में शुक्रवार को आइसा एवं भकपा माले की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया।
संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया।
माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, अनील चौधरी, आइसा के राजू कुमार झा, दीपक यदुवंशी, गंगा पासवान, ललित सहनी, रौशन कुमार, राहूल कुमारकुमार समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित होकर विचार व्यक्त किया।
बैठक से लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने विधायक को मार्शल आउट किये जाने के खिलाफ 3 अप्रैल को 3 बजे से समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत विरोध मार्च निकालने, आइसा- माले कार्यकर्ताओं पर दर्ज किये गये झूठा मुकदमा के खिलाफ प्रतिवाद कार्यक्रम करने, मुकदमों की देखरेख एवं खर्च हेतु कमिटी बनाने, तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के हकमारी एवं शोषण के खिलाफ किसानों के प्रतिवाद कार्यक्रम में सहयोग देने, महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार रोमा भारती के पक्ष में मतदान करने एवं कराने समेत अन्य निर्णय लिया गया।

Related posts

अपहृता बरामद भेजी गई 164 के बयान में

ETV News 24

BJP सांसद का बड़ा बयान, सिर्फ पीएम मोदी के कारण जीता NDA, किसी दूसरे को श्रेय नहीं जाता

ETV News 24

अवतरण दिवस के मौके पर दलित बस्ती में बांटा गया पुस्तक काॅपी व कलम

ETV News 24

Leave a Comment