ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

देर रात पत्रकार नगर थाना पहुंचे खान सर रखा अपना पक्ष

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आरआरबी और एनटीपीसी बहाली को लेकर छात्रों के आंदोलन के मामले में फंसे पटना के बहुचर्चित खान सर पत्रकार नगर थाने में फैजल खान उर्फ खान सर देर रात हाजिर हुए. सनद रहे कि RRB-NTPC रिजल्ट मामले में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए बवाल मामले में खान सर के बयान को आधार बनाकर पुलिस ने खान सर समेत छह शिक्षकों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर नोटिस भेजा था।
इसी क्रम में फैजल खान उर्फ खान सर पत्रकार नगर थाने में उपस्थित हुए.पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद नोटिस पर हस्ताक्षर करवा कई सारी हिदायतें दी हैं। गौरतलब हो कि 24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जम कर बवाल किया था और पत्थरबाजी भी की थी और इस मामले में मौके से चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया था।
छात्रों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया था कि खान सर समेत छह शिक्षकों ने हंगामा करने के लिए उकसाया था।
बयान के आधार पर पुलिस ने सभी शिक्षकों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर नोटिस भेजा था।

वहीं पुलिस ने खान सर को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है। वह बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में नहीं जा सकते हैं।
यही नहीं साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को भी नहीं धमकाने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा जांच में अपना सहयोग करने को कहा गया है। खान सर ने भी पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Related posts

राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु कड़े प्रतिबंध लगाये गए है

ETV News 24

मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

ETV News 24

भाजपा के उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा बने दरभंगा के प्रभारी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV News 24

Leave a Comment