ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रायपुर वार्ड 8 में नल जल में भाड़ी घोटाला,अविलंब जांच हो

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में नल जल
योजना का लोगो ने विरोध जताया है। उनका कहने है की नलजल का पानी पूरे वार्ड में न जाकर कुछ लोगो तक ही सिमट कर रह गई है जो नजदीक में है उनके घर पानी पहुंचती है किंतु जिनका घर दूर है उनके घर नलजल का पानी नहीं पहुंचती है। यहां तक कि पूरे वार्ड में पाईप तथा लगने वाला नलका भी सही से नही लगाया गया है। इतना ही नहीं यहां जो नलजल का मीनार बनाया गया है उसके ऊपर चादर चढ़ा दिया गया है जो की वर्षा के दिनों में हर वक्त पानी टपकता रहता है। नीचे जो फाउंडेशन भी ऐसा हुआ की अब पूरी तरह धस चुका है
इसी बातो से आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन किया है की वे इसकी जांच कराए तो इसमें भी गोटला सामने आएगा। रंधीर गिरी, अमित गिरी, बीटू गिरी, गौतम गिरी, सुशील गिरी, जितेन्द्र गिरी, किशन गिरी, लालबाबू गिरी, राहुल गिरी, दुनिया लाल गिरी, गुलशन गिरी, रंजीत गिरी, चन्दन गिरी, चंद्रकांत गिरी, इत्यादि लोगो ने जांच की माग की।

Related posts

समस्तीपुर -हसनपुर में हसनपुर न्यू इंडिया शुगर मिल्स उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया

ETV News 24

राम की बाराती

ETV News 24

कल्याणपुर बीआरसी पर बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रांगण में प्रशिक्षण उत्तरण का तिथि विसंगति वह संबंधित पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश पत्र के विरोध में टीईटी शिक्षक संघ के धीरज कुमार धीरज के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया

ETV News 24

Leave a Comment