ETV News 24
बिहारसहरसा

RRB NTPC रिजल्ट धांधली एवं छात्रों के हुई लाठीचार्ज एवं पटना में छात्र एवं शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ एनएसयूआई छात्र

सहरसा/बिहार

संगठन सहरसा ज़िला कमेटी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई सहरसा जिला अध्यक्ष विराज कश्यप‌ के नेतृत्व में स्थानीय नेता जी सुभाष चौक सहरसा पर किया एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि सरकार हिटलर शाही और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के तहत छात्रों को छात्रावास से निकालकर पिटाई कर रहा है और मुकदमा दर्ज कर रहे हैं वही शिक्षक पर भी मुकदमा दर्ज कराएं जिसके खिलाफ देशभर में एनएसयूआई छात्र संगठन सड़क पर आ कर के आंदोलन कर रही है उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज में द्रोणाचार्य के रूप में जाने जाते हैं लेकिन सरकार ने शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर बहुत बड़ा जुल्म किया है जो बिल्कुल ही असहनीय अभिलंब एवं शिक्षकों के दर्द मुकदमा वापस नहीं हुई एनएसयूआई आर पार की आंदोलन पूरे देश में आगाज करेगी एनएसयूआई सहरसा जिला अध्यक्ष विराज कश्यप ने सरकार से मांग की अभिलंब 20 गुना रिजल्ट जारी करें और ग्रुप डी लेवल मेंस परीक्षा को रद्द करें साथ ही छात्र और शिक्षक से दर्ज मुकदमा वापस ले पुतला दहन कार्यक्रम में महासचिव अमित कन्हैया आशीष, नीतीश यदूवंशी घनश्याम कुमार, अवधेश, विपिन सूरज, मुकेश, सुमित , लालू, प्रिंस, आर्यन, मोनू ,प्रमोद ,आदि शामिल थे |

Related posts

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना अंतर्गत में फ्लिपकार्ट कर्मी को लूटा विरोध करने पर जमकर पीटा अस्पताल में भर्ती

ETV News 24

काराकाट बीडीओ के आवास पर गिरा युकलिप्टस का पेड़ , बाल -बाल बचे बीडीओ

ETV News 24

टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुटुंब ऐप पर 10 लाख से भी अधिक प्रतिष्ठा प्वाइंट प्राप्त किया

ETV News 24

Leave a Comment