ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा को अपहरण कर जिंदा जलाकर हत्या करने के दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाय – किरण देव यादव

अलौली /खगड़िया

# रोंगटे खड़े करने वाली उक्त घटना अत्यंत घोर निंदनीय व आक्रोश पूर्ण – प्रभु कौशल नीरज

# उक्त घटना से सुशासन की सरकार में चौथे स्तंभ एवं लोकतंत्र की हुई हत्या – अरुण वर्मा

# पत्रकारों की जघन्य हत्या के खिलाफ आंदोलन तेज करने की जरूरत – आनंद राज

# निरंतर बढ़ रहे हैं पत्रकारों की हत्या पर सुशासन बाबू चुप क्यों, जवाब दे नीतीश सरकार – सुरेश नायक

# एन एच 52 के किनारे बोरे में बंद अधजला एवं वीभत्स शव 4 दिन बाद हुई बरामद

देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष शाह ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के महासचिव किरण देव यादव ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ को अपराधियों के द्वारा अपहरण कर जिंदा जलाकर हत्या कर देने की घटनाओं को घोर निन्दा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
तथा दोषी पर जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग किया।
श्री यादव ने शहीद अविनाश झा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि निडर निर्भीक एवं साहसी पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा ने बेनीपट्टी मधुबनी के कई फर्जी नर्सिंग होम के कुकृत्य का पोल खोलकर मामले को उजागर करने एवं करवाई करने का मांग प्रशासन से करते रहे, जिस खुन्नस से उक्त घटना का अंजाम दिया गया है जो घोर निंदनीय है।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि आज आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकारों पर हमला कर चौथे स्तंभ को कमजोर कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसका विरोध व्यापक पैमाने पर करने की जरूरत है।
ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण वर्मा, सुरेश नायक, प्रभु जी कौशल जी नीरज जी आनंद राज अमित कुमार, दिनेश कुमार आदि ने घटना की निंदा करते हुए को आक्रोश व्यक्त किया तथा दोषी को गिरफ्तारी की मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दिया।

Related posts

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने किया 14 थानाध्यक्ष का तबादला

ETV News 24

छठ महापर्व को लेकर रांची सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

ETV News 24

अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment