ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया बना प्रचार का सुगम प्लेटफार्म

मतदाताओं का नब्ज टटोलने को ले सोशल मीडिया में दस्तक दे रहे है प्रत्याशी

कोचस(नगर)।पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों ने अपने प्रचार का तरीका बदल दिया है।डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ साथ प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए यूट्यूब, व्हाट्सएप व फेसबुक पर संदेश प्रसारित करते देखे जा रहे हैं।इस बदले प्रचार के तरीके से जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व सरपंच के पदों के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए बडे़ पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें गाँव,पंचायत व उम्मीदवार समर्थक ग्रुप का अकाउंट बनाकर नए- नए बैनर पोस्टर,आडियो व वीडियो गीत रिकार्डिंग पोस्ट कर लाइक व कोमेंट्स के द्वारा मतदाताओं का नब्ज टटोला जा रहा हैं।वहीं दूसरी ओर प्रखंड में आठवें चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर महिला प्रत्याशियों की जगह उनके पति ही जनसंपर्क अभियान मे जुटे हैं।जो पत्नी द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों को गिना रहे है तो कोई अपने विरोधियों की नाकामी को उजागर कर रहा है।
चुनावी घोषणा के बाद कुछ भावी उम्मीदवारों मे बडे़ स्तर पर बदलाव भी देखने को मिल रहे है।जो घोषणा के पूर्व अपने सारे मानवीय संस्कृति व संस्कार को भूल गए थे वो आज चुनावी मैदान में अपने पूर्वजों के संस्कार की दुहाई देते नजर आ रहे है।संतोष कुमार, मनीष सिंह, राकेश दूबे, संतोष तिवारी,बबुआ राय,लोहा सिंह सहित कई मतदाताओं ने बताया कि कुछ ऐसे प्रत्याशियों मे इस समय इतना प्रेम व करुणा उमड़ आया है कि दरवाजे दरवाजे घूम मर्यादित रिश्तों का उच्चारण कर भावनात्मकता प्रदर्शित कर रहे है,जिनमें यह भावना व करुणा पहले कभी देखा नहीं गया था।

Related posts

मधुबनी हत्याकांड पर पीडित पररिवार से मिले तेजस्वी यादव

ETV News 24

बिक्रमगंज में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या

ETV News 24

साइकिल दुकानदार की बैग लेकर चंपत हुए टेंपो चालक, नगदी मोबाइल बैग में थी, पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

ETV News 24

Leave a Comment