ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारत बंद के पूर्व संध्या पर वामदलों ने मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने की अपील की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

महंगाई, निजीकरण, कृषि कानून, बिजली विधेयक 2020, 4 श्रम कोड के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद के पूर्व संध्या पर रविवार को भाकपा माले, भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने कार्यलय से मशाल जुलूस निकाला जो नारे लगाकर मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौराहा पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
सभा की अध्यक्षता गंगाधर झा ने की. भाकपा माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, दिनेश कुमार, अनील चौधरी, अशोक राय, भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, शत्रुधन राय एवं माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो, रधुनाथ राय, राम प्रकाश राय, सुबोध कुमार, दिनेश राय ने सभा को संबोधित करते हुए जन मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर आहूत भारत बंद को बड़ी भागीदारी दिलाने समेत अपने वाहन, प्रतिष्ठान , संस्थान, कार्यालय बंद रखकर सफल बनाने की अपील जिले वासियों से की.

Related posts

बिहार में जातिगत जनगणना नहीं ये JDU, RJD का अंतिम दाव है कि समाज को जातियों में बांटकर चुनावी नैया पार लगे, अपनी रोटी सेंककर फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

ETV News 24

बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला ने मनाया बाल दिवस

ETV News 24

जिस घर में शराब का सेवन, जुआ और सदाचारी व्यक्ति का अनादर हो वह घर श्मशान के समान – जीयर स्वामी

ETV News 24

Leave a Comment