ETV News 24
बिहारसहरसा

कांग्रेस के तत्वावधान में आसमान छूती पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के विरोध में प्रतीकात्मक प्रदर्शन

सहरसा/बिहार

बस स्टैंड सहरसा के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप पर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में आसमान छूती पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के विरोध में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। इसमें कांग्रेसजनों ने एक स्वर से मांग किया कि केंद्र सरकार अभिलंब पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों मे कम से कम 40% की कटौती करें प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र ने कहा कि आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र $65 प्रति बैरल है तो किस आधार पर भाजपा नीत केंद्र सरकार लगभग एक ₹100 प्रति लीटर पेट्रोल और 93 रुपए डीजल आम जनता को बेच रही है ? यह गौर करने की बात है कि 2013 में जब कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल $110 था यानि कि प्रति लीटर कच्चा तेल 48 रूपये था तो उस समय कांग्रेस की हुकूमत में पेट्रोल की कीमत ₹76 थी और डीजल की कीमत मात्र ₹56 उसके आधार पर अगर तय किया जाए तो आज जबकि कच्चा तेल मात्र $65 प्रति बैरल यानि कि 28 रूपये प्रति लीटर है तो 2013 के अनुसार पेट्रोल की कीमत ₹56 और डीजल की कीमत ₹36 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अब अंदाज कीजिए कि कितना ज्यादा पैसा आम लोगों की जेब से भाजपा नीत केंद्र सरकार लूट रही है ! इसका असर महंगाई पर पड़ रहा है कड़वा तेल ₹200 पहुंच गया है रोजमर्रा की सभी वस्तुएं आम आदमी के क्रय शक्ति से बाहर की बात हो गई है ।ऐसे में केंद्र सरकार को अविलंब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम से कम 40% की कमी अवश्य करना चाहिए ।डीजल में ज्यादा कमी की जानी चाहिए क्योंकि खेती किसानी के लिए तो यह आवश्यक है ही आम जिन्दगी को बचाने के लिए यह जरूरी है। ऐसे में केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा क्यों निर्माण कर रही है?उसमें 22000 करोड़ रूपया क्यों फूंक रही है ?उस पर भी अविलंब रोक लगे। लोगों का खून चूस कर सेंट्रल विस्टा का निर्माण बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और अहंकार भरा कदम है। इस अवसर पर प्रदेश नेता रामसागर पांडेय ,केसर कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नईम उद्दीन, चमक लाल यादव ,बद्री प्रसाद यादव,प्रवक्ता साबिर हुसैन, रामशरण कुमार,सुदीप कुमार सुमन , मजनू हैदर अली,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश, शादाब आलम उर्फ सोनू,अवधेश कुमार सिंह,ग़यासुद्दीन खाँ,सरफराज अहमद,संजय शर्मा,रमेश राय, बाबुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

फुटबॉल के उद्घाटन मैच में चेनारी जीता

ETV News 24

चुनाव की तैयारी को लेकर बूथों का निरीक्षण

ETV News 24

राजद और जदयू की सरकार में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं:- छेदी पासवान

ETV News 24

Leave a Comment