ETV News 24
औरंगाबादबिहार

बिहार मे पाबंदी के बावजूद 14 चक्का ट्रकों से हो रही है गिट्टी कि अबैध दुलाई

*(अम्बा)* जिला प्रशासन के साथ परिवहन विभाग यह दावा करती है कि 12 चक्का से ऊपर के ट्रकों पर बालू और गिट्टी की दुलाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है राज्य सरकार के द्वारा जो कि प्रशासन इसे रोक लगाने मे सफलता प्रापत कि है,वही अम्बा NH 139 दोस्ताना के समीप एक 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित हो कर एक बिजली के पॉल मे टक्कर मार दी.ट्रक में गिट्टी लदा हुआ है। बिजली के पॉल मे टक्कर के कारण रिसियप फिट्टर मे 10 घंटों से बिजली बाधित रही,वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कुटुंम्बा थाना अपने कब्जे ले लिया है, लेकिन ट्रक अभी भी दोस्ताना समीप लगा हुआ है,आसपास के लोगो का कहना है कि ट्रक को कुटुंम्बा थाना के प्रयासों से छुड़ाने की कोशिस किया जा रहा है।अब देखना यह है कि ट्रक जब्त होती है या पुलिस पैसे ले देकर रफ़ा दफा करती है।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 20 जख्मी

ETV News 24

बिक्रमगंज में जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा महंगा शराब के साथ हुआ गिरफ्तार खानी पड़ी जेल की हवा, लोडेड देशी कट्टा भी किया गया बरामद

ETV News 24

मकान पर ठनका गिरने से लाखों की क्षति

ETV News 24

Leave a Comment