ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंबेडकर को सिर्फ याद करने से नहीं बल्कि व्यवहार में उतारने से लोकतंत्र मजबूत होगा- सुरेन्द्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अंबेडकर को सिर्फ याद करने से नहीं बल्कि व्यवहार में उतारने से संविधान की रक्षा भी होगा और लोकतंत्र भी मजबूत होगा. इसी माध्यम से भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार की रक्षा भी होगी. ये बातें अंबेडकर जयंती पर देशव्यापी अभियान “संविधान बचाओ दिवस” के तहत उनके तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद बाजार क्षेत्र के नीम चौक पर आहूत संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बुधवार को भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा.
मौके पर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से जुटे माले कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भारत रत्न डा० भीमराव आंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद संविधान निर्माता को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया.
तत्पश्चात खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गई. राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद खां, मो० नेयाज, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, मो० जाबीर, मो० ईस्तेयाक आदि ने सभा को संबोधित किया.
अंत में एक प्रस्ताव पारित कर भारतीय संविधान को छात्रों के सिलेबस में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से की गई.

Related posts

प्रधानाध्यापक के उकसाने पर बच्चों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के लोगों ने

ETV News 24

Temple trust begins work to shift Ram idol from tent, its abode for 30 years

admin

कुकर फटने से 5 की हालत गंभीर,नाश्ता करने के दौरान घटी घटना

ETV News 24

Leave a Comment