ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अनुमंडलीय अस्पताल में 136 लोगों का हुआ कोरोना जांच

अस्पताल के जीएनएम हुई कोरोना संक्रमित , अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में मचा अफरा-तफरी का माहौल

बिक्रमगंज । मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 136 लोगों का कोविड -19 की जांच की गई । अस्पताल के जीएनएम हुई कोरोना संक्रमित ,अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में मचा अफरा – तफरी का माहौल । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन किट द्वारा 136 लोगों का कोविड – 19 की जांच की गई । जिसमें अस्पताल के जीएनएम पुष्पा कुमारी जांचोपरांत कोरोना संक्रमित पाई गई है । इसकी सूचना मिलते ही आग की तरह पूरे अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया । सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में दहसत का माहौल कायम हो गया । जांच के क्रम में अस्पताल के टेक्नीशियन सुभाष कुमार , जीएनएम कल्याणी सिन्हा , निशा भारती ,सविता कुमारी , उर्मिला कुमारी मौजूद थी । इसकी जानकारी अस्पताल के टेक्नीशियन सुभाष कुमार ने दी ।

Related posts

दुर्गापूजा मे सख्ती से लागु होगा सरकारी दिशा-निर्देश।इस दौरान 144 धारा लागु पूजा के दोरान डीजे पर लगा पाबंदी

ETV News 24

विद्युत स्पर्श आघात से एक की मौत

ETV News 24

देवधा पंचायत बाबा टोल स्थित पोखरा में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

ETV News 24

Leave a Comment