ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

किसान की बेटियों ने टॉप टेन और फिफ्टीन में बनाया अपना स्थान

बिक्रमगंज । बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणाम में रोहतास जिले टॉप स्थान प्राप्त करने के साथ टॉप टेन और टॉप फिफ्टीन में भी अपना स्थान बनाया है । दावथ प्रखंड के डेढ़गांव पंचायत के रामनगर गांव के एक किसान की बेटी बीनु कुमारी टॉप टेन में अपना स्थान बनाई है । जबकि बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव के एक किसान की बेटी नेहा कुमारी टॉप फिफ्टीन में अपना स्थान सुरक्षित की है । बिनु को 500 में 475 अंक मिले है । बिनु बिक्रमगंज प्रखंड के +2 माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की छात्रा है । उसके पिता बिनोद सिंह गांव में खेती करते है जबकि माता बिमला देवी कुशल गृहणी है । परिवार के आजीविका का साधन एक मात्र खेती है । बीनू अपने एक भाई दो बहन में सबसे छोटी है । उसकी बड़ी बहन बिनीता कुमारी इसी वर्ष +2 माध्यमिक विद्यालय शिवपुर से इंटर की परीक्षा पास की है । उसे 81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है । उसका बड़ा भाई विमलेश कुमार वर्ष 2019 में इसी विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास कर 2020 में मेडिकल की परीक्षा भी पास कर ली है । वर्तमान में वह मेडिकल कॉलेज गया से एमबीबीएस कर रहा है । बीनू भी डॉक्टर बनना चाहती है। बीनू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और गणित के शिक्षक अभिशेक आलोक को देती है । शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह बीनू के साथ शिवपुर विद्यालय के सभी शिक्षकों को शुभाकामनाएं देते है । कहते है कि इनके प्रयास से शिवपुर का नाम पूरे बिहार में ऊंचा हुआ है। बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव की नेहा कुमारी 500 में 473 अंक लाकर टॉप फिफ्टीन में अपना स्थान बनाई है। नेहा के पिता शिवजी सिंह किसान है जबकि माता एक गृहणी है ।

Related posts

अवैध रूप से रैयती जमीन की घेराबंदी होते देख ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ETV News 24

टेम्पो से 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद चालक व कारोबारी फरार

ETV News 24

10 शहीद किसानों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment