ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिले में शराब पीने से होली के दिन 5 की मौत हो गई यह पुष्टि स्वयं मृतक के परिजन द्वारा की गई है घटना के बाद से बिहार पुलिस बिहार के प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं बिहार में शराब बंद होने के बावजूद शराब कैसे मिल जा रही है यह घटना रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र की है जहां विभिन्न गांव में एक-एक कर पिछले 3 दिन में जहरीली शराब से 5 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं सबसे पहले यह घटना के शिकार चौरी गांव के राम अवतार राम हुए हैं, जिनकी जानकारी मृतक के पत्नी लखपति देवी ने दी है उन्होंने बताया कि मृतक की तबीयत शराब पीने के बाद अचानक खराब होने लगी आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया वही कोचस के ही रहने वाले विनोद राम तथा मनोज चौहान की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, इन दोनों की पुष्टि इन लोगों की पत्नी मीना देवी तथा लाली देवी ने पुष्टि कर बताया कि शराब जहरीली थी पीने के बाद तबीयत खराब हुआ तथा इनकी मौत मृत्यु हो गई सवाल यह खड़ा होता है कि प्रशासन के ईतनी चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शराब आया कहां से जिसके पीने के बाद 5 लोगों की मृत्यु हो गई आखिर इनकी जवाबदेही कौन है प्रशासन सरकार या आम पब्लिक खुद जिम्मेवार हैं

Related posts

मसौढ़ी में 12.50 क्विंटल महुआ के साथ पिंकअप वैन बरामद,चालक भाग निकला

ETV News 24

समस्तीपुर में होने वाले नगर निगम के चुनाव में समाजसेवी अमरजीत कुमार रजक को वार्ड पार्षद का प्रत्याशी बनाने को लेकर वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं के द्वारा एक बैठक की गई

ETV News 24

मंत्री का हुआ मालियाबाग में भव्य स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment