ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हरपुर और लगुनिया के अग्नि पीड़ित परिजनों से मिले स्थानीय विधायक शाहीन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के पंचायत क्रमशः लगुनिया रघुकण्ठ एवं हरपुर ऐलोथ में विगत दिनों अगलगी की घटना में 15 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया । घरों में रखे चावल, गेहूं, सरसों, फर्निचर, कपड़ा, बर्तन – बासन के अलावे कुछ नगदी भी जल कर खाक हो गया था । लगुनिया रघुकंठ के पीड़ितों में संतोष कुमार सिंह, चंद्रेश्वर सिंह ,राजेंद्र सिंह ,समित कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार ,ब्रह्मदेव कुमार एवं
हरपुर ऐलोथ के घर जले पडित परिवार के मुखिया का नाम-रामनारायण पासवान, देव कुमार पासवान ,राजकुमार पासवान ,शिवकुमार पासवान, जितेंद्र पासवान ,अशोक पासवान ,हेमंत पासवान है।
साथ ही आग बुझाने के क्रम में
घायल हुए व्यक्ति, सिकंदर कुमार साह, राजकुमार पंडित, भुवनेश्वर पंडित हैं।
आज 27 मार्च को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा पीड़ित परिवार के मुखिया को खाद्य सामग्री (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे ।
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उपविकास आयुक्त से बात कर सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का आश्वासन दिया l
पीड़ितों से मिलने वालों में
माननीय विधायक, शिवशंकर राय , स्थानीय मुखिया गणेश महतो, रंजीत सिंह, मोहन मुकुल, योगेंद्र पंडित आदि सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

जितवारपुर किंग्स ने 2 रनों से मैच जीत हासिल किया

ETV News 24

समाजसेवी मोनू गुप्ता ने कराया पोखरा का पेंटिंग

ETV News 24

कोठिया में किसान चौपाल का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment