ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

250 लोगों का किया गया आंखों का जांच , 35 लेंस लगाने के लिए चयनित

राजू रंजन दुबे

25 फरवरी को एनएमसीएम जमुहार में लगाया जाएगा सभी को मुफ्त लेंस

बिक्रमगंज । शहर के सासाराम रोड में बहादूर पेट्रोल पंप के पास नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद के पूर्व उपसभापति के सहयोग से एनएमसीएच जमुहार के द्वारा किया गया। जिसमें 250 लोगों के आंखों की जांच की गई । इन लोगों में से 35 लोगों को लेंस लगाने के लिए चयनित किया गया। बाकी सभी लोगों को आंख का इलाज कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया । अस्पताल के लैब टेक्नेशियन दीपक कुमार ने बताया कि लेंस लगाने के लिए चयनित सभी रोगियों को अस्पताल में 25 फरवरी को लेंस लगाया जाएगा । सभी रोगियों को निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया गया है । आंख जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. भाष्कारानंद द्वारा किया गया । जिसमे मुकेश कुमार, महेंद्र कुमार राय, राज कुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, विकास कुमार ने सहयोग किया । शिविर की सफलता में राजद नेता पप्पु यादव, छोटू सिंह, अमन प्रसाद की सराहनीय भूमिका बतायी जाती है ।

Related posts

मनपसंद वार्ड सचिव नहीं होने से वार्ड सदस्य सह उप मुखिया ने हस्ताक्षरित पुस्तिका लेकर हुए चंपत

ETV News 24

कल्याणपुर थानागत हुये चर्चित चंदन हत्याकांड का खुलासा

ETV News 24

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मोहम्मद अनुल के पुत्र मोहम्मद सबीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ETV News 24

Leave a Comment