ETV News 24
खेलबिहाररोहताससासाराम

हरियाणा ने दिल्ली को दो गोल से हरा शील्ड पर जमाया कब्जा

सासाराम

रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला स्थानीय प्रेमनगर खेल मैदान ई ललन सिंह की स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा बनाम दिल्ली महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने दिल्ली को दो गोल से हरा शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, उपप्रमुख सह राज्य फुटबॉल संघ की प्रदेश सचिव डॉ. मधु उपाध्याय, रंजू कुमारी, रेशमा सिंह, प्रो. बलराम मिश्रा, राजू गुप्ता, रविशंकर सिंह, राम परिखा सिंह, सिकंदर सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार, अरुण कुमार सिंह, सीओ अंशु कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला एवं फीता काटकर किय। मध्यांतर से पूर्व दोनों टीमों के बीच रोमांचकमुकाबला हुआ। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल खत्म होने के अंतिम दस मिनट में हरियाणा की टीम ने दिल्ली में लगातार दो गोल दाग शील्ड पर कब्जा जमा लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल में खिलाड़ियों के बीच खेल भावना का होना जरूरी है। जीत हार तो लगी रहती है। अकोढ़ीगोला में ऐसे खेल का आयोजन करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कहा कि स्व ललन सिंह के पदचिह्नों पर चलकर उनके पुत्र सोनू सिंह और पुत्रवधू जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह ने उनके सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाया है। रेफरी ऋषि कुमार व महताब रहे।जेता टीम व उपविजेता टीम की बड़ा व छोटा कप एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया. जिला पार्षद नीतू सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार, पूनम कुमारी, संतोष कुमार, उपप्रमुख बेशलाल सिंह, डबलू कुशवाहा, सीओ अंशु कुमार सिंह, विडिओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

अक्षत भभूत नहीं,रोज़ी,रोटी और आवास चाहिए नारे के तहत बृहस्पतिवार को दलित_गरीबों का राज्य के 200 से ज्यादा प्रखंडों_अंचलों पर खेग्रामस का प्रदर्शन हुआ

ETV News 24

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर के बेलारी हाल्ट के पास एक शव मिला

ETV News 24

Leave a Comment