ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

महिलाएं जगा रहीं हैं स्वास्थ्य एवं नसबंदी की अलख

सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी थ्री आई ) से जुड़ीं  महिलाएं निभा रहीं हैं अहम् भूमिका 

समुदाय में मास्क वितरण में रहा है अहम् योगदान

संदीप भेलारी

रोहतास महिलाओं के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अहम भूमिका निभा रही है तो वही महिलाओं के स्वास्थ से जुडीं  विभिन्न समस्याओं को दूर करने एवं महिलाओं को जागरूक करने में सेंटर फ़ॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी थ्री) अहम भूमिका निभा रही है। संस्था से जुड़ी महिलाएं स्वास्थ्य एवं नसबंदी को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागृत कर रही हैं । सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी थ्री) से जुड़ी सासाराम प्रखंड अंतर्गत बेलाढी पंचायत के बनरसिया गांव निवासी आरती देवी अपने संस्था के उद्देश्यों को पूरा कराने में अहम भूमिका निभा रहीं है। जिससे महिलाओं में पोषण के अलावा परिवार नियोजन में जागरूकता आई

महिला एवं पुरुष हुए लाभान्वित

आरती देवी के द्वारा किये गए कार्यों से प्रखंड की के महिला एवं पुरुष लाभान्वित हुए। आरती देवी के अथक प्रयास से पुरुषों में पुरुष नसबंदी को लेकर जागरूकता आई तो वहीं महिला अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुई।  खासकर  घर गर्भवती महिलाएं एवं युवतियों  में काफी बदलाव देखा गया। मासिक धर्म को लेकर चलाए गए अभियान में आरती देवी ने युवतियों की टोली बनाकर उन्हें जागरूक किया और मासिक धर्म को लेकर खक खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रमों के दौरान मातृत्व, नवजात, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्य किया

विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पहुंचाया लोगों को लाभ

सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के चैंपियन परियोजना से जुड़ आरती देवी ने कोविड-19 के दौरान से लेकर अब तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग रहा है। आरती देवी मास्क वितरण एवं हैंड सैनिसेनेटाइजर का सही इस्तेमाल से लेकर हमारी क्यारी हमारी थाली कार्यक्रम, परिवार नियोजन उद्घाटन कार्यक्रम में भी मौजूद रही। इसके अलावा अपने प्रखंड के आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में घूम घूम कर गर्भवती महिलाओं के साथ साथ युवतियों को पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी देती हैं। इसके अलावा प्रखंड के कई बुजुर्ग व्यक्तियों की आंख जांच के लिए सिविल हॉस्पिटल  तक पहुंचाया और  दर्जनों लोगों  की का आंख जांच करवायी या। साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से अपने प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन एवं कैल्सियम कैल्शियम की गोली का वितरण करवाने में अहम भूमिका निभाई

चैंपियन द्वारा चलाये जा रहे योजनों से  हुआ फायदा

सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज रोहतास जिला कोऑर्डिनेटर श्यामसुंदर राय ने बताया कि संस्था जिले के विभिन्न प्रखंडों में बेहतर कार्य कर रही है और इससे लोगों को फायदे पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाती है। इसके अलावा संस्था स्वयं अपने माध्यम से महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ के प्रति अनेकों कार्यक्रम चलाया जा रहा है

Related posts

बिहार स्पोर्टस मीट 2022 तरंग प्रतियोगिता

ETV News 24

आचार संहिता उलंघन करने पर एक जिला परिषद प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज

ETV News 24

सहरसा में लॉक-डाउन लगाने को लेकर हर वर्ग के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।

ETV News 24

Leave a Comment