ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के असामयिक निधन से अस्पताल में दौड़ी शोक की लहर

बिक्रमगंज । बिक्रमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के असामयिक निधन की खबर सुनते ही अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर राम नारायण राम बिक्रमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर लगभग 08 वर्ष तक अपनी सेवा दिए । उनका सेवाकाल काफी सराहनीय रहा । उपाधीक्षक ने बताया कि स्वर्गीय डॉ राम इसके पूर्व में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर सह सिविल सर्जन भी रह चुके थे । उन्होंने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर राम काफी लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे । स्वर्गीय डॉक्टर राम की मृत्यु आरा उनके आवास पर रविवार देर शाम को हो गई । स्वर्गीय डॉ राम के असामयिक निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल के सभी चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी सहित सुरक्षा गार्ड में शोक की लहर दौड़ पड़ी । सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में उनके असामयिक निधन पर सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश , डॉ धीरेंद्र नारायण , डॉ बीना रानी , डॉक्टर मुस्ताक आलम, डॉक्टर शोएब इमाम , डॉ अमित यादव , डॉ सरफराज आलम , प्रधान लिपिक हसनैन अख्तर , स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार , सरोज कुमार , भंडारपाल रंगजी सिंह , भंडारपाल संगीता कुमारी सहित एसडीएच एवं पीएचसी के सभी पदाधिकारी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे ।

Related posts

अचानक शॉट सर्किट से लगी आग, धूं धूं कर जली स्कॉर्पियो

ETV News 24

300 लोगो को रोज कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत “लालू रसोई ” आज चौथे दिन भी जारी

ETV News 24

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को उत्साहवर्धन वितरण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment