ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

ज़िलाधिकारी की निर्देश पर प्रखंड के वरीय अधिकारियो के द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की हुई जांच

रोहतास जिले ने विशेष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में वरीय अधिकारियो के द्वारा 13.01.2021 ज़िला अधिकारी के निर्देशाअनुसार् जिले के सभी प्रखंडों में वरीय अधिकारियो के द्वारा उर्वरक् बिक्रताओ की जाच् की जा रही है। तो वही बताते चलें की जाचोपरात में वरीय अधिकारि के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में उर्वरक विक्रेताओं की विरुद्ध अनियमितता पाइ गई। इस घटना के क्रम में ज़िला अधिकारी ने बडा ही अहम फैसला लिया है कि जहां भी उर्वरक् बिक्रताओ में अनियमितता पाइ गई है उसके आलोक में ज़िला अधिकारी, रोहतास के द्वारा प्रखंड क़ृषि पदाधिकरी, डेहरी, दिनारा, शिव् सागर, कोचस्, नोखा, साँझौली, सुर्यापुरा, एवं दावथ्, कुल बीस उर्वरक बिक्रेतओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिन लोगो पर उर्वरक विक्रेताओं की अनुपालन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है उनके नाम इस प्रकार है :-
सत्यम इन्तेर्प्रिज़ेस् डेहरी, गुप्ता खाद्य भण्डार एवं रोहतास खाद्य भण्डार रोहतास, सरस्वती खाद्य भंडार एवं किसान सेवा केंद्र दिनारा, डब्लू बबलू खाद्य भण्डार एवं अंकित खाद्य भण्डार शिव सागर, प्रिंस खाद्य भण्डार छावनी बलथरी कोचस्, किसान खाद्य भण्डार परस्थुआ कोचस्, दुर्गा खाद्य भण्डार एवं पटेल, सिंह खाद्य भण्डार साँझौली, मो० जय शिव खाद्य भण्डार बलिहार् एवं कर्मैनी पैक्स् सुर्यापुरा, मो० अमन खाद्य दुकान सेमरी दावथ् और इत्यादि भी शामिल है।

Related posts

डीएम ने समस्तीपुर-उजियारपुर चुनाव को लेकर दी जानकारी

ETV News 24

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु गठित जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई

ETV News 24

चोरी की वारदात से शहर वासियों में खौफ का माहौल

ETV News 24

Leave a Comment