ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:-बीअआरबी कॉलेज कैंपस अराजकता के खिलाफ आइसा करेगी मजबूत आंदोलन- सुनील कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कालेज कैंपस में पुलिस द्वारा छात्रों को गाली देना बर्दाश्त नहीं करेगी – आइसा।

कॉलेज में आए छात्र अपना काम करवाने कार्यालय में जा रहे थे तभी उपस्थित छात्रों को रोका गया. इसे लेकर छात्रों और पुलिस में झड़प हुई. इसमें हस्तक्षेप आइसा नेताओं ने किया. इस दौरान मुफस्सिल पुलिस ने गलतफहमी में आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज समेत तीन आइसा नेताओं को अरेस्ट कर थाने ले गई. पुलिस का इस पक्षपातपूर्ण कारबाई से गुस्साए छात्रों एवं आइसा नेताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क जाम कर बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त छात्र नेताओं रिहा करने, कॉलेज कैंपस में व्याप्त अराजकता दूर करने, छात्रों के प्रमाण पत्र, सीएलसी, फी स्ट्यूक्चर एवं विभिन्न छात्रों से संबंधित कार्यों के लिए पर्याप्त काउंटर समेत पूछताछ काउंटर की व्यवस्था करने, कैंपस में अराजक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने, कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बहाल करने, कैंपस में अराजक तत्वों को संरक्षण देने वाला प्राचार्य एवं अराजक तत्वों के खिलाफ कारबाई करने की मांग करने लगे. मौके पर आइसा नेताओं ने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में छात्रों को गोलबंद कर प्राचार्य के खिलाफ मजबूत आंदोलन आइसा खड़ा करेगी. आंदोलन में शामिल सोनू कुमार, दीपक कुमार, दीपक यादव, राजू झा, राजू कुमार, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, गंगा प्रसाद पासवान, जितेंद्र साहनी, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार अन्य दर्जनों छात्र उपस्थित थे. मौके पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों आइसा नेताओं को रिहा करने की जानकारी मिलने पर जाम समाप्त किया गया.
आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस कारबाई को उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के ईशारे पर एबीवीपी को आगे बढ़ाने के लिए किया जाना बताते हुए गिरफ्तारी की निंदा की है.

Related posts

नव चयनित महिला मेट को दिया गया मनरेगा कार्यों का प्रशिक्षण कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों ने प्राप्त की

ETV News 24

समस्तीपुर सहित बिहार के सरकारी अस्पताल में 4500 पदों पर भर्ती

ETV News 24

सेवानिवृत्त हुए समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीआईओ को प्रभार

ETV News 24

Leave a Comment