ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

किसानों ने सरकार को दी चेतावनी

सासाराम

रोहतास जिला के परसथुआ कृषक समितियों की बैठक रूपीबांध गांव में किसान सेवा समिति के बैनर तले हुई। अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार के बनाए कानून को अविलंब निरस्त करने की मांग की
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हमारी उपज नहीं खरीदती है। कुछ किसानों व पैक्स अध्यक्षों की कमाई का जरिया बन गया है व्यापार मंडल व पैक्स। मध्यम व छोटे छोटे किसानों को इससे कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि अभी तक जिले में सरकारी एजेंसियां धान क्रय नहीं सकी है। नाममात्र के धान कुछ पैक्स ने खरीदे हैं। गरीब किसान तो लाचारी में अपने धान एक हजार से बारह सौ रुपये प्रति क्विंटल बेच चुके हैं। साठ से अस्सी प्रतिशत किसान सस्ते दाम पर अपने धान मिलरों व व्यापारियों के हाथों बेच चुके हैं। बैठक में किसानों ने सरकार व प्रशासन की इस रीति-नीति के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों के साथ अन्याय नहीं किया जाए। समय पर धान व गेहूं की खरीदारी की जाए

Related posts

समस्तीपुर प्रखंडाधीन के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक की गई

ETV News 24

यक्ष्मा जागरूकता अभियान ने बदली संजीत की जिंदगी

ETV News 24

पंचायत सचिव और वार्ड सभा वार्ड सचिव चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ETV News 24

Leave a Comment