ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

दावथ प्रखंड के डोमा डिहरी गांव में इमली के पेड़ पर लटका युवक का शव मिला

लोगो ने NH 30 को चार घण्टो तक किया जाम
मौके पर पहुँच रोहतास एस पी सत्यवीर सिंह।
चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास)थाना क्षेत्र के डोमाडीहरी गांव से चौबीस घंटे से लापता युवक का शव गांव के समीप बक्सर लाईन नहर के किनारे पेड़ से लटका पाया गया है। शव मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों द्वारा शव को पेड़ पर लटका छोड़ एनएच 30 को जाम कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने, थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने के मांग को लेकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिए। बाद में आए एसपी ने समझा बुझा कर जाम को हटाया गया। उसके बाद शव को उतारा गया। जांच में युवक के जेब से एक पत्र मिला है। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बिगत 15 दिसंबर की सुबह क्षेत्र के डोमाडीहरी गांव से मुनेश्वर शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र समीर कुमार घर से लापता हो गया था। जो आज बुधवार को सुबह एक राहगीर द्वारा पेड़ पर लटका पाया गया है। परिजनों द्वारा थाना में लापता होने की आवेदन लेकर पहुंचे पर थानाध्यक्ष व एक अन्य अधिकारी द्वारा आवेदन लेने से मना कर दिया गया व थाना से भागाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या करने का प्रतित होता है। शव को अत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है। वहीं परीजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक घर का एकलौता पुत्र था।

Related posts

सासाराम में छात्रों ने मोबाइल ऐप किया लंच

ETV News 24

पंजाब से 59 श्रमिकों को लेकर डेहरी पहुंची श्रमिक ट्रेन

ETV News 24

वार्ड पार्षद ने शराबबिक्री बन्द कराने को लेकर पुलिस को दिया आवेदन नही हुई कोई करवाई

ETV News 24

Leave a Comment