ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

रामप्रसाद राउत की बेटे की निकाली गई शाही बरात

बादल हुसैन
मधुबनी जयनगर,हमर मनक गांव में शौर भगेलई आँहा अईलीयई अंहार में इजोर भगेलई।दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए युवा विवेकानन्द राउत ने रचा इतिहास।बिहार के मधुबनी जिला के राजनगर प्रखंड के चपाही गांव में बीते रात उत्सवी मौहौल में पुष्प वर्षा के बीच आदर्श विवाह संपन्न।इस एतिहासीक समारोह के साक्षी बने सैकडो लोगोंने सराहना की।और युवाओ के लिए प्रेणा श्रोत बताया।आप को बतादे की जयनगर प्रखंड के बैरा गांव में शनिवार को ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष व समाजिक कार्यक्रता रामप्रसाद राउत के बेटे विवेकानन्द राउत की शाही बरात निकाली गई ।विवाह समारोह में कई राजनितिक हस्तियों समेत अन्य गणमान्य लोगो ने शिरकत की।विवेकानन्द राउद की बरात चपाही गांव में विग्नेश राय के यहां पहुंची वहा पर वरमाला समारोह आयोजित किया गया।इस आदर्श विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड उमड पडी़और सैकडो हाथ विवेकानन्द और कुमारी संजना को शुभकामनाएं देने के लिए उठे।समारोह में वर वधू पक्ष के लोगोंने दुल्हा दुल्हन को सुखत जीवन की मंगल कामना की और आशीर्वाद दिए।

Related posts

हर बुथ – दस युथ कार्यक्रम के तहत वीआइपी का सदस्यता अभियान शुरू

ETV News 24

समस्तीपुर के काली पीठ मंदिर मे बट सावित्री पूजा धूमधाम से मनाया गया

ETV News 24

पुलिस नेअपहृत युवती को किया बरामद

ETV News 24

Leave a Comment