ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

राजा हरिश्चंद्र को भगवान श्रीहरि ने सत्यवादी की उपाधि दी थी–आचार्य हरेन्द्रानंद शास्त्री

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास) बीसी कला गाँव मे सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवे दिन प्रवचन सुनने को भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।भलुनिधाम निवासी आचार्य हरेंद्ररानंद शास्त्री ने राजा दशरथ व राजा हरिश्चंद्र कथा की विस्तार से जानकारी भक्तों को दी। कहा कि राजा हरिश्चंद्र जिन्होंने सत्य को धरती पर उतरा था। दूसरे राजा अंबरीष ने एकादशी के महत्व को धरती पर लाया था तथा तीसरे राजा भगीरथ ने धरती पर गंगा को लाया था और चौथे राजा दशरथ ने भगवान श्रीराम को धरती पर लाया था। पृथ्वी पर भक्ति और भगवान का हमेशा संबंध रहा है। राजा हरिश्चंद्र से दरिद्र हो गए। हरिश्चंद्र अपने पुत्र रोहित व पत्नी के साथ भिक्षा के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद भी अपने सत्य की राह नहीं छोड़ी। राजा हरिश्चंद्र को श्मशान में चंडाल का काम करना पड़ा था। सर्प दंश से पुत्र की मत्यु हो गई लेकिन वे सत्य को नहीं छोड़े। अंत में भगवान श्रीकृष्ण ने राजा हरिश्चंद्र को सत्यवादी की उपाधि दी। वहीं भागवत कथा का पाठ आचार्य सुखदेव ने किया। कहा की संतोष ही परम सुख है।

Related posts

छह छात्रों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी

ETV News 24

जबरन किसानों के जमीन पर नहर खोदने व किसानों को धमकी देने के खिलाफ अनिश्चितकालीन महाधरना लगातार 15वें दिन

ETV News 24

खेग्रामस सदस्यता के माध्यम से संगठन विस्तार में जूटी माले

ETV News 24

Leave a Comment