ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

इन्द्रपुरी में ओकाबोका तीन तलोका भोजपुरी फिल्म का हुआ शूटिंग का मुहूर्त बच्चों के जीवन शैली से जुड़ी कहानी 

तिलौथू (रोहतास)
रोहतास जिले के इन्द्रपुरी में निर्मल मालती इंटरटेनमेंट के बैनर तले  बड़िहा गाँव मेंं बच्चों के भविष्य पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म ओका बोका तीन तलोका का मुहूर्त किया गया. इसका उद्घाटन चकन्हा पंचायत के सरपंच मालती पांडेय व समाजसेवी निर्मल पांडेय ने किया. फ़िल्म का मुख्य उदेश्य आज के समाज में भोजपुरी भाषा साफ सुथरा और अच्छे प्रेरणादायक हो.इस
फ़िल्म का निर्माता राजीव पांडे ने बताया कि बच्चों के जीवन शैली पर आधारित भोजपुरी फिल्म है.यह समाज के लोगोंं को अच्छा प्रेरणा देगी.आज उत्साह और उमंग भरे कार्य करने की लग्न को देखकर कुछ अच्छा करने का मौका प्राप्त हुआ है.इस फ़िल्म में कई लोकेशन शूट किया जायेगा.जिसमें गांव, शहर नदी व  पहाड़ का सीन होगा.फिलहाल बड़ीहा गाँव ,डेहरी शहर ,इन्द्रपुरी सोन बराज ,रोहतास की पहाड़ी ,तुतुला धाम व जंगल का सीन चयनित किया गया है.फ़िल्म की शूटिंग को देखकर आसपास इलाके मेंं चर्चा का विषय बना है.बच्चों को अपनी कला प्रदर्शित करने से अलग पहचान बन रही है.जो अपनी मंजील की बड़ी कामयाबी प्राप्त कर सकते है.फ़िल्म के निर्देशक मयंक पांडेय ने बताया कि कला एक मनोरंजन का साधन है.समाज के लोगों को कला से प्रेम रखनी चाहिए.साथ ही अपनी जीवन शैली की बुनियादी यादगार बनाना चाहिए.ताकि अपनी सामाजिक परिवेश में अच्छा नाम कमा सके.और घर परिवार के साथ अपने देश मेंं पहचान बनाकर अपने नाम का परचम लहराते रहे.इस फ़िल्म में कई कलाकारोंं ने अपनी अहम भूमिका निभायी है.जो इस प्रकार से है. क्रिएटिव निर्देशक – संजीव पांडे ,कैमरा मैन संजीव कुमार ,आराध्या ,आदित्या,श्रिष्टी ,श्रुति ,स्वाति ,साक्षी,पल्लवी ,उज्जवल ,डॉ राजेन्द्र सिंह ,जोगाडी बाबा ,सुमित कुमार कलाकारों के साथ कई अन्य दर्शक श्रोता भी मौजूद रहे.बताते चले कि आज समाज में ऐसे गायक है.जो भोजपुरी भाषा में गाना गाकर ,और अश्लीलता फ़िल्म बनाकर समाज को धूमिल कर रहे है.इसे भोजपुरी भाषा का स्तर नीचे गिर रहा है.लोग भोजपुरी फ़िल्म देखने से कतरा रहे है.इसी को लेकर अच्छे व साफ सुथरा फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है.कि समाज मेंं अच्छा संदेश दे.अपनी बेखूबी कलाओं से चार चाँद लगायेे.यह बच्चों की जीवन शैली से जुड़ी कहानी पर आधारित  परिवारिक फिल्म है.अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है.यह उज्जवल आचरण को दर्शाता है.ऐसे कार्यो से बच्चों में एक जिज्ञासा प्राप्त होती है.वे आगे मुकाम पाने में कारगर साबित होते है.

Related posts

रविशंकर प्रसाद के पटना आगमन पर जुटी कार्यकर्ताओ की भीड़

ETV News 24

शहीद भगत सिंह युवा क्लब गठन किया गया

ETV News 24

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएपी कालाबाजारी का मुद्दा छाया रहा

ETV News 24

Leave a Comment