ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:-नाला जाम रहने से छठ पर्व के दौरान सड़क पर जल जमाव के खिलाफ माले ने मुख्यमंत्री का पूतला फूंका

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-नाला साफ कर सड़क से जल जमाव दूर नहीं तो छठ बाद होगा सड़क जाम आंदोलन- सुरेन्द्र
बार- बार आवेदन के बाबजूद नाले की सफाई नहीं- मो० सगीर।
बार- बार आवेदन देने के बावजूद शहर के मवेशी अस्पताल के पास नाला जाम रहने के कारण सड़क पर जलजमाव के खिलाफ स्थानीय व्यवसायियों एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विरोध जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया. शहर के मवेशी अस्पताल के पास बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता ईकट्ठा होकर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं मुख्यमंत्री का पूतला लेकर जुलूस निकाला. नारे लगाते हुए जुलूस आईडीबीआई बैंक के समक्ष जलजमाव स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री, जिला एवं नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया. तत्पश्चात सड़क पर ही मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया. स्थानीय नागरिकों ने भी जुलूस को समर्थन दिया. मौके पर आहूत सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य प्रसाद सिंह ने कहा कि बार-बार आवेदन दिया गया. नगरपालिका से लेकर जिला प्रशासन तक आग्रह किया गया लेकिन नाला साफ नहीं किया गया. छठ पर्व के दौरान छठव्रती इसी सड़क से होकर घाट पर आते- जाते हैं बावजूद सड़क पर नाले की पानी जमा है. माले नेता ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि अविलंब नाले की सफाई कर सड़क को जलजमाव से मुक्त नहीं किया गया तो छठ के बाद सड़क जाम आंदोलन चलाया जाएगा. कार्यक्रम में मनोज कुमार, मनोज शर्मा, मो० सगीर, अरुण सिंह, राहूल कुमार, पंकज कुमार, नाथों साहब, सोनू, विनय वर्मा, शिवनाथ ठाकुर, इमरान, मुन्ना समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत में सुंदरकांड पाठ का आयोजित की गई

ETV News 24

पूसा मे समूह चलेकशन एजेंट से लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

ETV News 24

वारंटी को भेजा गया जेल

ETV News 24

Leave a Comment