ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

ताजपुर:आचार संहिता के बाबजूद मनरेगा में काम जारी- सुरेन्द्र

मजदूर के जगह जेसीबी-ट्रेक्टर का प्रयोग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिलाधिकारी से मिलकर कारबाई की मांग करेगी माले।
बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान कड़ाई से आचार संहिता का पालन कराने के चुनाव आयोग के आदेश को सरकार की ढ़ीलीढ़ाली रवैया के कारण मनरेगा के दलाल-बिचौलिया ने बंगरा पंचायत में धज्जी उड़ाकर रख दिया है. जानकारी के बाबजूद सरकारी पदाधिकारी कारबाई से कन्नी काट रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय निवासी की शिकायत पर भाकपा माले की टीम सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मिट्टी कटाई स्थल बंगरा पंचायत एवं भराई स्थल हसनपुर टोला वार्ड नंबर-9 का दौरा किया. टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ में मामला को पूरी तरह सत्य पाया.
मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनावी आचार संहिता में सरकारी काम पर रोक के बाबजूद मनरेगा से सड़क, चबुतरे आदि की मिट्टी कटाई और भराई किया जा रहा है. दूसरी बात कि मनरेगा में ट्रेक्टर, जेसीबी आदि का उपयोग पर रोक है बाबजूद मजदूरों की मजदूरी मारकर ट्रेक्टर एवं जेसीबी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसके खिलाफ कारबाई की मांग पर जल्द ही भाकपा माले की एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिलकर मामले की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी. मांग नहीं माने जाने पर माले आंदोलन की राह पकड़ेगी।

Related posts

कल्याणपुर हीरो एजेंसी में चोरी

ETV News 24

एसपी विनय तिवारी ने दलसिंहसराय शिवाजी नगर और मोहनपुर थाना में नए थाना अध्यक्ष को सौपी जिम्मेवारी

ETV News 24

विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लचर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश

ETV News 24

Leave a Comment