ETV News 24
देशपटनाबिहार

पटना से सटे नौबतपुर में वकील हत्याकांड में छह नामजद समेत आठ आरोपित के ऊपर मामला दर्ज, तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुन्दन कुमार
*नौबतपुर-* राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में हुए वकील की हत्या मामले में बुधवार को वकील हरेंद्र सिंह का पुत्र सुभाष कुमार ने गांव के एक ही परिवार के छह लोगों को नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं नौबतपुर पुलिस ने नामजद आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि वकील हरेंद्र सिंह का पुत्र ने सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे मेरे पिता जी हरेंद्र सिंह अपनी बाइक से पटना कोर्ट जाने के लिये घर से निकले। तभी ठीक उनके पीछे से गांव के ही संतोष कुमार, कुलशेखर शर्मा एवं खुशवंत कुमार भी अपनी बाइक से निकला। हालांकि उसी दौरान में भी अपने भाई के साथ हॉर्निया का इलाज कराने के लिए पटना जा रहा था। तभी जैसे ही सरारी गांव के नजदीक मुर्गी फॉर्म के समीप पहुंचे तो देखा कि संतोष कुमार, कुलशेखर शर्मा, खुशवंत कुमार एवं दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पिता जी को घेरे हुए है। हम पिता जी के नजदीक जब तक पहुंचते उससे पहले ही संतोष कुमार अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर मेरे पिता जी पर गोली चला दी और वे गिर गए। उसके बाद सभी लोग नौबतपुर की ओर भाग निकले।

Related posts

199 कार्टून विदेशी शराब के साथ अन्यतर्राजिय शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

रेल विकास-विस्तार मंच का डीआरएम के समक्ष धरना

ETV News 24

शांतिपूर्ण रामनवमी मनाने को लेकर ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment