ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

खेग्रामस व भाकपा-माले के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुुख्यालय के गेेेट पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*#लाॅकडाउन व बाढ़ की भीषण तबाही झेल रही बिहार की जनता को अपने भरोसे जीने-मरने के लिए सरकार ने छोड़ दिया है :- माले ।*

*#प्रदर्शन के दरम्यान सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव को कार्यकर्ताओं ने सौंपा मांग पत्र ।*

पूसा

प्रवासी मज़दूरों समेत सभी मज़दूरों को 10 हजार रुपये कोरोना लॉकडाउन भत्ता देने, स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह सहित केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ करने, सभी गरीबों-मज़दूरों के लिये राशन-रोज़गार का प्रबंध करने, सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25000 रुपये का मुआवजा देने, सभी दलित-गरीब छात्रों को कोरोना काल में पढ़ाई के लिये स्मार्ट मोबाइल देने, मनरेगा में सभी मज़दूरों को 200 दिन काम और 500 रुपये दैनिक मजदूरी की गारंटी करने, दलित-गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, मनरेगा को सभी मौसम की योजना बनाने व इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ने, छूटे-बचे सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) व भाकपा-माले के संयुक्त बैनर तले देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुुख्यालय के गेेेट पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया । साथ ही कार्यकर्ताओं नेे जमकर नारेबाजी भी की । इस दरम्यान एक सभा आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन और बाढ़ की तबाही के कारण मजदूरों-गरीबों का जीवन मुहाल हो गया है। आज पूरा बिहार लाॅकडाउन व बाढ़ की भीषण तबाही झेल रहा है, लेकिन जनता को अपने भरोसे जीने-मरने के लिए सरकार ने छोड़ दिया है। जनता की चिंता करने की बजाए सत्ताधारी दल के नेता पूरी तरह से चुनावी अभियान में लग गए हैं। कई तरह की पीड़ा झेल रही बिहार की जनता को बेहतर राहत मिले, इस ओर सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। सरकार को जो करना चाहिए उसकी चर्चा तक नहीं करती । इस सरकार को इस बार के चुनाव में जनता सबक सिखाएगी । मौके पर पूर्व जिला कमिटी सदस्य किशोर राय , प्रखंड कमिटी सदस्य महेश सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह समेत राजाराम सिंह, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, सचिव अजय कुमार, सुनिता देवी, रजिया देवी, शकुंति देवी, शिवजी राय , मिथिलेश कुमार, विजय कुमार राय , विपिन कुमार, दीपक कुमार , पप्पू कुमार, गंगा राय, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

डीएम इनायत खान ने सदर अस्पताल को किया औचक निरीक्षण – अधिकारी में हड़कंप

ETV News 24

कोयला डिपो से 70 हाइवा अवैध डंप बालू किया जब्त

ETV News 24

धनरुआ में एक युवक के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की अफवाह से मचा रहा हड़कंप

ETV News 24

Leave a Comment