ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

कोरोना से बचाव को प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने जरूरतमंदों में बांटे सैनिटाइजर व मास्क

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के धोबगामा पंचायत में प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने नोवेल कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जरूरतमंदों में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण ही नहीं किया बल्कि बच्चियों, बुजुर्ग महिलाओं को खुद से मास्क भी पहनाया। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रखंड प्रमुख ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने भी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने व घर में ही रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश कोरोना वायरस के संकट से घिरा हुआ है। घर में ही रहे एवं समय-समय पर हाथ धोते रहे एवं सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें। उन्होंने हाथों को साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की । मौके पर आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ़ भीम, संवेदक अभय कुमार ठाकुर उर्फ़ नन्टुन, महात्मा रमेश सिंह, राम दिनेश ठाकुर, बमबम ठाकुर,लक्ष्मी कांत ठाकुर, अजय ठाकुर, कैलाश ठाकुर, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, नंदलाल कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

उर्वरक कालाबाजारी को लेकर बीडीओ ने की छापेमारी

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में 2 जख्मी रेफर मारपीट में एक जख्मी

ETV News 24

22वीं रैंक हासिल करने वाला नवनीत व डॉ. प्रियंका कुमारी समेत दो दर्जन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment