ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

हत्यारा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

रिपोर्टर अरविंद कुमार बोस

सासाराम
रोहतास जिला में कुछ दिन पहले रोहतास जिला के बरैला निवासी अश्लोक कुशवाहा कि निर्मम तरीके से हत्या कर उनके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। हत्या होने क‌ई दिन बितने के बाद भी अपराधियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
कल रात्रि में मौर्य शक्ति आहवान पर बिहार के कई जिलों में वर्चुअल कैंडल मार्च कर अश्लोक को न्याय दिलाने के लिए और अपराधियों को पकड़ने के टि्वटर पर प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के पास टि्वट किए
मौर्य शक्ति के संस्थापक सह राष्ट्रीय संयोजक रवि मौर्य ने बताया कि कल रात मे 08.30 बजे बिहार सहित रोहतास जिला के सैकड़ों गांवों के लोगों के द्वार अश्लोक को न्याय दिलाने के वर्चुअल कैंडल मार्च कर अपनी मांगों को टि्वटर पर माननीय प्रधानमंत्री जी, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी के पास टि्वट किए
आगे रवि मौर्य ने बताया कि हत्या हुए क‌ई दिन बित ग‌ए लेकिन अपराधियों कि गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई हमारे सुशासन बाबू के सरकार में अपराधियों को संरक्षण कैसे मिल रहा है एक तरफ सुशासन का ढोल पीटने वाले जबाब दे आज हत्या हुए क‌ई दिन बित ग‌ए लेकिन अपराधी खुल्लेआम घुम रहे हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस सरकार में सबसे ज्यादा कुशवाहा समाज को टारगेट कर हत्या किया जा रहा है और अपराधी हत्या करके खुल्लेआम घुम रहे हैं। गोपालगंज के प्रसिद्ध रामाश्रय सिंह कुशवाहा कि हत्या हुए आज एक वर्ष से ज्यादा बित ग‌ए लेकिन अपराधी अभी भी घुम रहे हैं। सीआईडी ने केस को ‌True फिर भी पुलिस हत्यारे को पकड़ने में नाकाम है
जब तक अश्लोक कुशवाहा और रामाश्रय सिंह कुशवाहा के हत्यारे फांसी नहीं मिल जाता तब तक मौर्य शक्ति आंदोलनरत रहेगा इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं। आखिर पुलिस की मंशा क्या अपराधी अपराध करके खुल्लेआम घुमते रहे ।
अगर यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो मौर्य शक्ति बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Related posts

नीरज कुमार पप्पू बने खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन जोनल कमेटी के सदस्य

ETV News 24

8 वार्ड में नल जल की स्थिति खराब को ले पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण ,वीडियो से शिकायत

ETV News 24

सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में मरीजों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

Leave a Comment