ETV News 24
दिनारादेशबिहाररोहतास

भेलारी आईटीआई कॉलेज को आइसोलेन बनाने के लिए किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

दिनारा/रोहतास
दिनारा प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी भेलारी आईटीआई कॉलेज में रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित पहुंच कर आईटीआई कॉलेज को 200 बेड के लिए आइसोलेन बनाने के लिए निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने आईटीआई कॉलेज के सभी बिल्डिंगों को भी निरीक्षण करते हुए बोले कि यहां पर शुद्ध ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्रकृति का रोगियों को मिलेगा तथा उन्होंने बताया कि यहां पर प्रशासन की पूरी चौकसी रहेगी और अच्छी सुविधा उपलब्ध रहेगी उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आप लोग अपने प्रेस के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक कीजिए कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें तथा मास्क का उपयोग करें और आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने यह भी बताया कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल स्थित बिक्रमगंज में आइसोलेन बनाया गया है वहां पर जब बेड फुल हो जाएगा तब ही यहां पर रोगियों को लाया जाएगा जिलाधिकारी ने आइसोलेन के लिए लगाए गए बेड का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि सभी बेड को 2 दिन में स्वच्छ करके पूरी तरह से लगा देना है तथा बिजली विभाग से आए हुए जेई से बातचीत करते हुए बोले की आज तक नए ट्रांसफार्मर को चालू करने का आदेश देते हुए बताया कि गांव से जो बिजली सप्लाई आ रहा है उसे हटाकर नए ट्रांसफार्मर से लाइन चालू करें तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास को निर्देश दिए कि इस आइसोलेन की पूरी तरह से देख देख की जिम्मेवारी आपकी होगी तथा पीएचसी रघुनाथपुर से आए हुए डॉक्टर को यहां पर पूरी अच्छी तरह से इलाज के लिए निर्देश दिए मौके पर उपस्थित बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार सिंह करंहसी पंचायत मुखिया धनंजय कुमार सिंह बिक्रमगंज एसडीओ विजयकांत नटवार थाना प्रशासन रघुनाथपुर पीएचसी डॉक्टर तथा बिजली विभाग दिनारा से जेई उपस्थित रहे

Related posts

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

admin

रोहतास में एक साथ पुलिस कप्तान तथा जिला अधिकारी का तबादला

ETV News 24

डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का किया गया समारोह पूर्वक विदाई

ETV News 24

Leave a Comment