ETV News 24
क्राइमदेशबिहाररोहताससासाराम

भूमि पर कब्जे के दौरान गोलीबारी मामले में 17 नामजद

रिपोर्टर अरविंद कुमार बोस

सासाराम
रोहतास जिला के मोकर में जमीन पर कब्जे को लेकर मोकर गांव में हुई गोलीबारी में 17 लोगों को नामजद किया गया है। गोलीबारी में घायल नरेन्द्र सिंह के पुत्र नीकू सिंह की मां मीना देवी के बयान पर अगरेर थाना में दर्ज एफआईआर में मोकर स्थित ननिहाल में मिले धन पर कब्जा जमाने में लगे ब्रजेश पांडेय, उनके भाई कमलेश पांडेय, राजेश पांडेय, रामजी मिश्रा सहित जमीन पर हथियार लेकर पहुंचने वाले 17 लोगों को आरोपित किया गया है। ब्रजेश के ननिहाल में मिली जमीन पर कब्जे में पहले उनकी मां-पिता की मोकर गांव में हत्या हो चुकी है। जिस पर अपना हक जता एक माह पहले ब्रजेश ने दावा ठोक दिया है। जिसके बाद से दो गुटों में टकराव हो रहा है। अब तक दोनों पक्षों से जोर अजमाइश में तीन बार गोलियां चली है। इससे पहले भी दो एफआईआर हुई है। जिसमें दोनों पक्षों से 13 लोगों को आरोपित किया गया है। विवाद को देखते हुए अगरेर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन पर जाने से मना किया था। इसके बाद भी मोकर व पिपरी गांव के सिवान में स्थित जमीन पर रोपनी को लेकर गोलीबारी की घटनाएं हो रही है। जिसमें अब तक एक युवक घायल हुआ है। उसकी स्थिति िचिंताजनक बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार, युवक के पेट में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाला जा चुका है। लेकिन अब भी वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। इस संबंध में अगरेर थानाध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Related posts

युथ इंडिया डेवलेपमेंट ने किया फत्रकारो का सम्मान

ETV News 24

बलिया पंचायत के मुखिया पारस राय नहीं रहे

ETV News 24

बिक्रमगंज उप कारागार में एक कैदी की संदिग्ध रूप से मौत

ETV News 24

Leave a Comment