ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

बालदेव चौधरी ने रोहतास जिले का नाम रौशन किया

मदन
डेहरी ऑन सोन रोहतास

बालदेव चौधरी  लंबी लड़ाई के बाद बीपीएससी की 45वी संयुक्त परिक्षा में माननीय उच्चतम न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया,जिससे रोहतास जिला के डेहरी डालमियानगर के लोगो मे खुशी की लहर है। बिहार लोक सेवा आयोग  45वी की नियुक्ति में उनका रैंक 96 था, एक विषय की कॉपी को रद्द कर देने के कारण उनका रैंक पीछे हो गया, लेकिन माननीय न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उनको 4 रैंक प्राप्त हुआ। जिसके कारण उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली है।

बालदेव चौधरी, पिता- स्व. रामप्यारे चौधरी, मूलतः काराकाट प्रखंड के संझौली के बेनसागर गाँव के रहने वाले है। इन्होंने मैट्रिक तक कि पढ़ाई डालमियानगर उच्च विद्यालय से की है, 1984 में इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, फिर डालमियानगर उद्योग समूह के बन्द होने के बाद वो अपने जीजा रामजी चौधरी, बालगोविन्द बिगहा में रह कर आगे की पढ़ाई किये थे।उनकी इस सफलता पर हिमान्शु फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रवि शेखर, कार्यकारी अध्यक्ष  सह राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द, डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष  उमाशंकर पांडे  उर्फ मुटुर पांडे अधिवक्ता अमरनाथ, रवि कुमार, अभिनव कला संगम के नंदन कुमार छोटू, सोनू पांडेय, चंदन, राज इत्यादि ने हार्दिक बधाई दी ,एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान हिमान्शु फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि शेखर तथा डॉ ओपी आनंद ने कहा कि कमिटी की तरफ से उन्हें अपने अगले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

जिला प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार भय मुक्त एवं माक्स एवं सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे छात्र – डीएम

ETV News 24

सिंधिया थाना के अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह बने थानाध्यक्ष

ETV News 24

भारत की जनवादी नौजवान सभा कल्याणपुर के बैनर तले शाहिद कॉo उमेश महतो का 25वां शहादत दिवस मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment