ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

घरो के अंदर ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करेगें

*देवबंद साहरनपुर यू पी*
*रिपोर्ट मु०मुजक्किर अहमद*

मुसलमानों के आने वाले त्यौहार ईदुल अज़हा को लेकर इत्तेहाद उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ति असद कासमी ने बताया कि डीजीपी उत्तर प्रदेश की ओर से एक गाइड लाईन जारी की गयी है उन्होने बताया कि जिन चंद लोगो को ईदगाहो और मस्जिदों के अंदर जाने की इजाज़त थी वो लोग वहां जाकर नमाज़ अदा करे बाकी लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखते हुए अपने घरो के अंदर ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करेगें उन्होने हुकूमत उत्तर प्रदेश से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से सभी लोगो को मालूम है कि कुर्बानी के जानवरो के लिए पैठ लगाई जाती है वहां पर जानवरो की खरीद फरोख्त की जाती है उन्होने कहा जिसकी इजाज़त अभी उत्तर प्रदेश शासन की ओर से नहीं मिली है उन्होने सरकार से पैठ लगाने की अपील की है और साथ ही मुसलमानों से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार ओर से जो भी गाइड लाईन जारी की जाए उसका पालन करें

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मैनपुरी मे किया गया सम्मानित

ETV News 24

करहल के शातिर चोर गोवर्धन पुलिस के चढ़े हत्थे/ 54 मोबाइल के साथ गिरफ्तार/ भेजा जेल

ETV News 24

नेताजी मुलायम सिंह के निधन से करहल बासी स्तब्ध / जनपद मैनपुरी सहित सभी कस्वो में दिखी शोक की लहर

ETV News 24

Leave a Comment